पिछले साल संसद का मॉनसून सत्र कोरोना संक्रमण के कारण सितम्बर में शुरू हुआ था. लेकिन इस बार मानसून सत्र को समय पर बुलाने की तैयारी हो चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर भी अब काफी कमजोर पड़ चुकी है. और अधिकांश सांसद कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके हैं. इसलिए इस बार मानसून सत्र में सामान्य रूप से काम होने की उम्मीद है. सरकार को कई महत्वपूर्ण विधेयक पास कराने हैं तो विपक्ष भी इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में है. अर्थव्यवस्था की खराब हालत, कोरोना की दूसरी लहर में सरकार की बदइंतजामी. बढ़ती महंगाई, किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. तो कब से शुरू हो रहा है संसद का मानसून सत्र देखिए ये रिपोर्ट.